EngSUI
Work with us….Start with us !!!
“मैं स्टार्टअप्स, प्रौद्योगिकी और नवाचार को भारत के बदलाव के लिए उत्‍साहपरक और प्रभावी साधनों के रूप में देखता हूं।"
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के माननीय प्रधानमंत्री
EngSUI
हमारे साथ कार्य करें….हमारे साथ शुरूआत करें !!!
 
माननीय प्रधान मंत्री के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत EngSUI इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की एक पहल है। EngSUI का उद्देश्‍य भारत के स्‍टार्टअप्‍स को प्रोत्‍साहित करने के लिए सापेक्ष माहौल बनाना है। ईआईएल ने सरकार के इस दृष्टिकोण के आधार पर इन्‍क्‍यूबेशन, कल्‍टीवेशन और बहुमूल्‍य संकल्‍पनाओं या विचारों को बढ़ावा देने के माध्‍यम से भारत में स्‍टार्ट अप की क्रांति को सशक्‍त बनाने का बीड़ा उठाया है ।
 

श्री हरदीप एस पुरी
माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री